विद्यापीठ कार्यकर्ताओं को कराया योग

( 3968 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 18 10:06

नवीन उर्जा का संचार करता है योग - प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ कार्यकर्ताओं को कराया योग  उदयपुर | जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से २१ जून गुरूवार को चतुर्थ विश्व योग दिवस के अवसर पर विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत के नेतृत्व में योग कराया गया गया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि मन की शांति के लिए योग महत्वपूर्ण है योग के माध्यम से हमें सकारात्मक विचार ग्रहण करते है जिससे शरीर में नवीन उर्जा का संचार होता है। योग के अभ्यास से शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक स्वास्थ्य का लाभ हेाता है जो कि आज की भाग दौड की भरी जीवनशैली में अत्यंत आवश्यक है। मनोकायिक रोग जैसे मधुमय, सर्वाइकल, कब्ज, मनोरोग जैसे गंभीर रोग योगाभ्यास से दूर हो जाते है। डॉ. रोहित कुमावत, के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को प्राणायाम, अनुलोम विलोम, वज्रासन, चक्रासन, वक्रासन, हलासन, सर्वांगासन, पश्चिमोतान आसन, गोमुखासन, मत्यासन, उष्ट्रासन, ताडासन, पादहस्तासन, का करीब एक घंटे तक अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि आज विश्व भारत के नेतृत्व में योगाभ्यास में जुटा हुआ है १९२ देशों के २५२ शहरों में योग का अभ्यास किया जा रहा है। प्रो. मंजु माडोत, प्रो. शशि चितौडा, रियाज हुसैन डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. भवानीपाल सिंह, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. युवराज सिंह राठौड, डॉ. पारस जैन, डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. राजन सिंह सूद, डॉ. जय सिंह जोधा, डॉ पंकज रावल, डॉ. रक्षिज आमेटा,डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. आशीष नन्दवाना, जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र वर्मा, संतोष लाम्बा, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर,, सहित विद्यापीठ के प्राध्यापक, प्रोफेसर एवं कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास कियाा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.