हैरी केन की बदौलत से इंग्लैंड विजयी

( 4618 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 13:06

वोल्गोग्राद । हैरी केन के दोनों हाफ में किये एक-एक गोल की बदौलत इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप जी मुकाबले में सोमवार रात 2-1 से हराकर पूरे तीन अंक अर्जित कर लिए। दोनों टीमें आधे समय तक 1-1 से बराबर थीं लेकिन केन ने इंजरी समय के पहले ही मिनट में बेहतरीन हैडर लगाकर इंग्लैंड के लिए मैच विजयी गोल दाग दिया। केन ने इंग्लैंड का पहला गोल 11 वें मिनट में किया जबकि ट्यूनीशिया का गोल फेरजानी सासी ने 35 वें मिनट में पेनल्टी पर किया। इंग्लैंड की टीम चार साल पहले ब्राजील में ग्रुप चरण और यूरो 2016 में दूसरे राउंड में बाहर हो गयी थी लेकिन यहां इंग्लैंड की युवा टीम नई विजयी शुरुआत की। मैच के 11 वें मिनट में ही केन ने नजदीक से इंग्लैंड का पहला गोल किया। ट्यूनीशिया के गोलकीपर मौएश हसन ने जॉन स्टोन्स के शक्तिशाली हैडर को बाएं हाथ से डाइव लगते हुए रोक तो लिया लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर पास ही खड़े केन के पास गयी और उन्होंने आसानी से गोल कर दिया। मैच के 35 वें मिनट में काइल वाकर के फ़ाउल से ट्यूनीशिया को पेनल्टी मिल गयी जिस पर सासी का शॉट इंग्लैंड के गोलकीपर की उंगलियों को छूता हुआ गोल में चला गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.