खाद्य तेलों के भाव में बढ़ोतरी

( 4381 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 18 13:06

नई दिल्ली । नियंतण्र स्तर पर रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर ग्राहकी आने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों के भाव बढ़ गये। इसके अलावा अधिकांश दालों, गेहूं, गुड़, चीनी और चने के भाव टिके रहे।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का सितंबर वायदा 45 रिंगिट लुढ़ककर 2,262 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.66 सेंट की गिरावट के साथ 28.91 सेंट प्रति पौंड बोला गया। स्थानीय बाजार में कारोबार ठीक चलने से सरसों तेल में 150, सोया तेलों और सूरजमुखी तेल में Rs 75-75 तथा पाम ऑयल और वनस्पति में Rs 70-70 प्रति ¨क्वटल की तेजी रही।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.