पेयजल, चिकित्सा सहित विभागों के कार्यों की समीक्षा

( 3924 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 16:06

प्रतापगढ़ | मिनी सचिवालय में सोमवार को कलेक्टर भंवरलाल मेहरा ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने तथा चिकित्सा सुविधा एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत स्वीकृत कार्य 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मेहरा ने सभी विभागों के अधिकारियों से मनरेगा योजना सहित विभिन्न कार्यों के श्रम का भुगतान शीघ्र करने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना की बकाया स्वीकृतियां जारी कर विभिन्न किश्तों का भुगतान करने, कुएं गहरे कराने के कार्य भी वर्षाकाल से पूर्व पूरे करने और मनरेगा योजना में श्रमिक संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में चिकित्सा सेवाओं, मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं प्रभावित क्षेत्रों में स्प्रे करने, राजकीय विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र से बालक-बालिकाओं को दूध उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान जनजाति परियोजना अधिकारी सुमन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेश खराड़ी, पेयजल विभाग के अधिशाषी अभियंता एसएल ओस्तवाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.