आईएसटीएम दल ने देखी नारायण सेवा

( 8086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 18 09:06

आईएसटीएम दल ने देखी नारायण सेवा उदयपुर । भारतीय सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान, नई दिल्ली के लेवल- बी ट्रेनिंग प्रोग्राम के ३५ सदस्यीय दल ने सोमवार को नारायण सेवा संस्थान का अवलोकन कर एक स्वयं सेवी संस्था के रूप में उसके कार्य क्षेत्र व कार्य प्रणाली का अध्ययन किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दल ने विभिन्न राज्यों से निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आए जन्मजात दिव्यांग बच्चों व उनके परिजनों से मुलाकात के साथ ही निराश्रित , मूक-बधिर एवं विमंदित बच्चों द्वारा तैयार हस्तशिल्प को भी देखा। दल का स्वागत निदेशक वंदना अग्रवाल ने करते हुए बताया कि दल ने दिव्यांगों व निर्धनों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षणों में काफी रुचि दिखाई। इंजीनियर मानसरंजन साहू ने मोड्यूलर आर्टिफिशियल लिम्ब (कृत्रिम अंग) निर्माण एवं डक्टर ए.एस. चुण्डावत ने पोलियों सर्जरी की जानकारी दी। दल प्रभारी कोर्स डायरेक्टर परना सहाना ने बताया कि दल में शामिल सदस्य भारत सरकार के रक्षा , वाणिज्य , गृह , वित्त आदि मंत्रालयों में अनुभाग अधिकारी स्तर के है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.