अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया अध्याय शुरू

( 7880 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 15:06

बेंगलुरू । कागजों में भले ही यह दमदार और कमजोर का मुकाबला नजर आ रहा है लेकिन विश्व की नंबर एक टीम भारत और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहा अफगानिस्तान बृहस्पतिवार से यहां जब एकमात्र टेस्ट मैच में आमने सामने होंगे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू होगा। अधिकतर खेल प्रेमियों का दिल और दिमाग रूस में लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे फुटबालरों के करिश्माई खेल पर लगा होगा तब क्रि केट के धुर प्रशंसक राशिद खान को शिखर धवन और अंजिक्या रहाणो जैसे बल्लेबाजों के लिए फ्लिपर या गुगली करते हुए देखना पसंद करेंगे। जब भी कोई नई टीम किसी प्रारूप में पदार्पण करती है तो वह थोड़ा नर्वस रहती है लेकिन युद्ध की विभीषिका झेल चुके अफगानिस्तान से जुड़े राजनीतिक-सामाजिक किस्सों ने इस मैच को अलग संदर्भ दे दिया है। मैदान पर यह केवल एक अन्य टेस्ट मैच है लेकिन इसका महत्व इससे भी बढ़कर है। अफगानिस्तान इसके साथ टेस्ट क्रि केट में पदार्पण करने वाली 12वां देश बन जाएगा और इस ऐतिहासिक मैच में राशिद, मुजीब जादरान और मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ी अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.