चीन को दलाई लामा से सीधी बातचीत करनी चाहिए

( 6346 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 15:06

अपने बीजिंग दौरे से पहले अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को सांसदों से कहा कि अमेरिका को सार्वजनिक रूप से यह कहना चाहिए कि चीन को दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के साथ बिना पूर्व शर्त के अर्थपूर्ण और सीधी बातचीत करनी चाहिए। चीन सरकार के अधिकारियों और दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के बीच वर्ष 2010 के बाद से कोई औपचारिक बातचीत अथवा मुलाकात नहीं हुई है। अमेरिका ने दोनों ही पक्षों को प्रेरित किया है कि वह बिना किसी पूर्व शर्त के अर्थपूर्ण और सीधी बातचीत करें ताकि मतभेद दूर हो सकें।अमेरिका की विदेशी मामलों की सीनेट समिति के सदस्यों की ओर से लिखित प्रश्नों के जवाब में पोम्पियो ने कहा कि चीन के अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत में वह तिब्बती लोगों के लिए धर्म और विास की आजादी तथा मानवाधिकार की खातिर दबाव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि तिब्बत के राजनीतिक कैदियों की रिहाई की भी वह वकालत करेंगे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने बुधवार को कहा कि पोम्पियो कल चीन जाएंगे और अपने चीनी समकक्ष के साथ साझा चिंता के प्रमुख नियंतण्र और क्षेत्रीय मुद्दों तथा द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। पोम्पियो ने कहा, मेरा सुझाव तो यह है कि अमेरिका सार्वजनिक तौर पर और सरकार के सर्वोच्च स्तरों पर यह कहे कि चीन के अधिकारियों को मतभेदों को दूर करने और तनाव कम करने के लिए दलाई लामा या उनके अधिकारियों के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के अर्थपूर्ण और सीधी बातचीत करनी चाहिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.