दुनिया ‘‘परमाणु आपदा’ के मुहाने से एक कदम पीछे लौटी

( 7741 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 15:06

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि किम जोंग उन के साथ उनकी अभूतपूर्व शिखर वार्ता से दुनिया ‘‘परमाणु आपदा’ के मुहाने से एक कदम पीछे लौटी है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता का अपने लोगों के उज्ज्वल भविष्य की ओर ‘‘पहला साहसी कदम’ उठाने के लिए आभार जताया।किम ने मंगलवार को सिंगापुर शिखर वार्ता में अमेरिका की ओर से सुरक्षा गारंटी के बदले में ‘‘पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’ की दिशा में काम करने का वादा किया था। ट्रंप ने वा¨शगटन डीसी लौटते हुए अपने एयरफोर्स वन विमान से ट्वीट कर कहा, मैं चेयरमैन किम का अपने लोगों के उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला साहसिक कदम उठाने के लिए आभार जताता हूं। अमेरिका के राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच हमारी पहली अभूतपूर्व बैठक साबित करती है कि असल में बदलाव लाना संभव है। उन्होंने कहा, दुनिया एक संभावित परमाणु आपदा के मुहाने से एक कदम पीछे लौटी है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, और रॉकेट प्रक्षेपण, परमाणु परीक्षण या अनुसंधान नहीं होंगे। बंधक अपने घर लौट आए हैं और अपने परिवारों के साथ हैं। चैयरमैन किम को धन्यवाद देना चाहता हूं, हमारे साथ का दिन ऐतिहासिक था। उन्होंने कहा, अपने परमाणु हथियारों को छोड़ने और दुनिया के साथ वाणिज्य एवं संबंध बढ़ाने के साथ ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे उत्तर कोरिया हासिल नहीं कर सकता।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.