अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण प्रणाली का शुभारम्भ

( 5322 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 15:06

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एनेक्सी में बेसिक शिक्षा विभाग की ऑनलाइन अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण पण्राली का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षकों के स्थानान्तरण की कार्रवाई प्रत्येक दशा में 30 जून तक पूरी कर ली जाए। इसके बाद शैक्षिक सत्र में कोई भी ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यार्थियों को जुलाई के प्रथम सप्ताह में पुस्तकें, यूनिफॉर्म, जूते-मोज़े आदि उपलब्ध करा दिये जाएं। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने से पूर्व, ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान के साथ समन्वय कर स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे स्कूल की साफ-सफाई सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए तथा टॉयलेट आदि की भी साफ-सफाई करवा ली जाए। योगी ने कहा कि बच्चों को मिड-डे मील उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में पूरी तैयारी पहले से ही कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि छुट्टी, ट्रांसफर पोस्टिंग आदि के लिए शिक्षकों का धनादोहन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.