ई-सखी योजना के प्रशिक्षण शिविर का समापन

( 2698 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 18 10:06

ई-सखी योजना के प्रशिक्षण शिविर का समापन उदयपुर | सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग उदयपुर की ओर से डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘‘ई-सखी योजना‘‘ के तहत आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया गया। आईटी उपनिदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल व सांख्यिकी उपनिदेशक पुनीत शर्मा ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का ई-प्रक्रिया द्वारा भुगतान एवं ई-मित्र प्लस व कियोस्क की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया।

प्रस्तुतिकरण के बाद ऑनलाइन प्रतियोगिता चीलेक्स का आयोजन किया गया। ऑनलाइन क्विज में प्रतिभागियांें द्वारा सरकार की योजनाओ के बारे में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कियागया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.