परोपकारी दिव्य हो जाते हैं

( 5760 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 16:06

उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के बडी ग्राम स्थित सेवामहातीर्थ में पुरूषोतम मास के चलते हो रही कथाओं के क्रम में श्रीराम-कृष्ण कथा के तीसरे दिन बुधवार को संस्थापक कैलाश मानव ने कहा कि जो व्यक्ति धर्मानुसार आचरण कर परोपकार में समय लगाते हैं, वे दिव्य हो जाते है। समाज उनका अनुसरण करता है।
कथा के दौरान ही दिव्यांगजन के साथ ’’अपनों से अपनी बात’’ में विचारों को साझा करते हुए अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि जो लोग सोच को सकारात्मक रखते हैं और हौसला नहीं खोते, उनकी सफलता में कोई शारीरिक कमी रोडा नहीं बन सकती।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर हुआ। संचालन ओमपाल सीलन और महिम जैन ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.