चांदी के भाव 1110 रपए चढ़ा

( 7549 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 15:06

नियंतण्र बाजारों के कमजोर रुख और स्थानीय जौहरियों की मांग घटने से दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सोना 150 रपए टूटकर 31,800 रपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 1,110 रपए चढ़कर 41,000 रपए को पार कर 41,560 रपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर नियंतण्र रुख की वजह से सोने की धारणा कमजोर रही।राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 150-150 रपए के नुकसान से क्रमश : 31,800 और 31,650 रपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। कल के कारोबार में सोना 100 रपए टूटा था। गिन्नी के भाव 24,800 रपए प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 1,110 रपए की जोरदार तेजी के साथ 41,560 रपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 125 रपए चढ़कर 40,660 रपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.