आईएस में शामिल होने की कोशिश में 15 साल की सजा

( 6855 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 14:06

अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने की कोशिश करने के मामले में एक व्यक्ति को 15 साल कैद की सजा दी गई है। हालांकि व्यक्ति ने न्यायाधीश से कहा था कि वह सीरियाई लोगों को सिर्फ मानवीय सहायता मुहैया कराना चाहता था। अमेरिका के जिला न्यायाधीश ने अराफात नागी से मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट की ¨हसा से संबंधित उसके पोस्ट और राइफल के साथ तस्वीर को देखकर उसके मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के दावे पर यकीन करना कठिन है। 47 वर्षीय नागी 2012 और 2014 में तुर्की गया था और 2015 में जब उसे गिरफ्तार किया गया था तब वह एक और यात्रा की योजना बना रहा था। उसने आतंकवादी संगठन को मदद उपलब्ध कराने की कोशिश का जुर्म कबूल किया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.