ट्रंप पर गैरकानूनी रूप से भुगतान लेने के आरोप

( 4233 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 14:06

वा¨शगटन और मैरीलैंड के वकीलों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर राजधानी वा¨शगटन में स्थित अपने एक होटल के जरिए विदेशी अधिकारियों से गैरकानूनी रूप से भुगतान लेने के आरोप लगाए हैं। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस तरह के भुगतान तब तक वैध हैं जब तक ट्रंप इस भुगतान के बदले में वापस कुछ नहीं देते हैं। इस प्रतिवाद पर सुनवाई मैरीलैंड की अदालत में चल रही है और यह मामला अमेरिकी संविधान के परिलब्धि खंड से जुड़ा हुआ है। यह खंड किसी भी सरकारी अधिकारी को संसद की अनुमति के बगैर किसी भी राजा, राजकुमार या किसी भी अन्य देश से कोई भी उपहार, मेहनताना, पद या कोई भी अन्य चीज लेने पर पाबंदी लगाता है। वहीं वकीलों का कहना है कि ट्रंप हितों के टकराव के दोषी हैं और उन्होंने अपने कारोबार से उचित दूरी नहीं बनाई है। ट्रंप ने जनवरी, 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद अपने रियल एस्टेट कारोबार को अपने दो बेटों को सौंप दिया था लेकिन ट्रंप ऑग्रेनाइजेशन के शेयर अब भी ट्रंप के पास ही हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.