कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित

( 6690 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 12:06

उदयपुर | आसन्न वर्षाकाल में सूचना तंत्र को प्रभावी बनाते हुए संभावित आपदा एवं सहायता के संबंधित तत्काल कदम उठाने को लेकर जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की स्थापना कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 114 में की गई है। यह कक्ष आगामी 15 जून से 30 सितम्बर तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।

जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सी.आर.देवासी होंगे। जिला कलक्टर ने सभी तहसीलदारों को भी तहसील स्तर पर स्थापित आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों की सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0294-2414620 एवं टोल फ्री नंबर 1077 रहेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.