रमजान में १८६ जरूरतमंद महिलाओं को तकसीम की इमदाद

( 10022 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 12:06

रमजान में १८६ जरूरतमंद महिलाओं को तकसीम की इमदाद उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से रमजान माह में शहर की हर धर्म की जरूरतमंद १८६ महिलाओं को काजी वाडा दरखानवाडी में इमदाद तकीम की गई। जिसमें बेवा, तलकाषुदा, विकलंाग, गरीब, बेसहारा, यतीमों और छात्र शामिल थे।
सदर डॉ. खलील मोहम्मद अगवानी ने बताया कि समाज ने यहंा कौमी एकता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर मुस्लिम,हिंदू,बोहरा समाज की महिलायें षामिल थी। कार्यक्रम में हज्जन जन्नत बाई,महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, मौलाना आस मोहम्मद, हाजी मोहम्मद शरीफ छीपंा एडवोकेट,हाजी मोहम्मद बक्ष,रविन्द्रपालसिंह कप्पू, डॉ. इकबाल सागर, हाजी परवेज अहमद, ससदिक मोहम्मद मंसूरी, हाजी अकील मोहम्मद, जाकिर हुसैन घाटीवाला,मुस्तफा षेख,जेनिफर षेख ने सभी को इमदाद तकसीम की।
अगवानी ने बताया कि सोसायटी द्वारा षीघ्र ही सभी जरूरतमंदो के लिये प्रोजेक्ट लाया जायेगा। में सभी जरुरत्तममो के लिय अइक जल्दी हाय प्रोजेक्ट बनया जया जेज सभी आदम निभा बाबा फायदे। सेंसर इनचार्ज रब्बाना खान ने बताया कि माहिलाओं के लिये उनकी जरूरत अनुसार लघु उद्योग की योजना बनायी जा रही है ताकि वे उसी अनुसार अपने परिवार को खुद चला सकें।
डॉ खलील अगवानी ने बताया कि पंाचवा सर्व धर्म समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी ३० दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुस्तफा रजा, सलीम हुसैन, अकरम खान, साजिद हुसैन, रब्बाना खान, यासमीन बानो, शम्मीम बानो,हाजी रफीक पठान, अजीज मोहम्मद, छोटू भाई, श्रीमती नसरीन मोइज अली मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.