श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में देर रात तक भाव विभोर हुए भक्तजन

( 18571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 18 11:06

श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में देर रात तक भाव विभोर हुए भक्तजन तेली समाज में सोमवार को पुरुषोत्तम मास में देर रात तक भाव विभोर हुए भक्तजन । श्रीराधा-कृष्ण महिला मण्डल तेली समाज द्वारा सोमवार को भव्य भजन संध्या एवं महा प्रसादी का आयोजन श्रीराधा - कृष्ण मंदिर में किया गया । जिसमें पुरुषोत्तम मास में व्रत कर रही महिलाओं द्वारा यह भव्य आयोजन किया गया । आयोजन में सम्पूर्ण तेली समाज ने भजन व महा प्रसादी का आनन्द लिया । सायं ७ बजे से श्रीराधा-वल्लभ मण्डल द्वारा भव्य भजन संध्या का प्रारम्भ हुआ । जिसमें तेली समाज द्वारा भजन गायकों का पुश्प माला आदि पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया । इसके बाद भजन मण्डल द्वारा ऐ गवरी नानन्दन करुं वंदनओ, गणेष वंदना से भजनों की शुरुआत की गई । इसके बाद सभी मण्डलों द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति दि गई जिसमें भक्त जन भाव विभोर हो गये । भजनों के बिच बिच में गरबों की धून भी जोरदार जमी जिसमें सभी ने गरबों का आनन्द लिया । इसके बाद ठाकुर जी को भोग, आरती के पष्चात् सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया । साथ ही समाज के गोरजी द्वारा महिलाओं का पुरुषोत्तम मास उद्यापन का संकल्प भी छुडवाया गया ।
तेली समाज द्वारा महिला मण्डल को बहुत बहुत साधुवाद् ।
श्रीराधा - कृष्ण महिला मण्डल द्वारा इतने कम समय में इतने बडे आयोजन को करने के लिए तेली समाज ने उनका आभार व्यक्त किया । तेली समाज में महिला मण्डल का यह पहला आयोजन और इतने भव्य रूपमें, जिसमें भजन के साथ, सम्पूर्ण समाज की भोजन व्यवस्था । तेलीसमाज द्वारा मातृ षक्ति के कार्यक्रम की रुपरेखा की बहुत-बहुत प्रषंसा की औरभ विश्य में ऐसे हि धार्मिक आयोजनों के लिए कामना की । महाप्रसादी में महिला मण्डल द्वारा जो परोस दारीका दृष्य था वो देखने लायक था बहुत ही अनुषासन के साथ ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.