जेट परीक्षा में आपत्तियों पर कार्यवाही के निर्देष

( 17545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jun, 18 11:06

उदयपुर /जेट प्री-पीजी २०१८ परीक्षा के सम्बन्ध में अभ्यार्थियों द्वारा दी गयी आपत्तियों पर महाराणा प्रताप कृशि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी है।
इस सम्बन्ध में कुलपति प्रो. उमाषंकर षर्मा ने आवष्यक दिषा-निर्देष जारी करते हुए कहा कि इस परीक्षा में यदि किसी प्रकार की आपत्ती एवं किसी व्यक्ति विषेश की भूमिका सामने आती है, तो तुरन्त कार्यवाही की जाये। उन्होनें बताया कि आपत्तियों के बाद हटाये गये प्रष्नों के अंकों को अन्य प्रष्नों में समान रूप से वितरित कर दिया गया है।
उन्होनें बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण १०० छात्रों की वरीयता सूची भी वैबसाइट पर जारी कर दी गई है। उन्होन जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेष से पूर्व सभी छात्रों की प्रमाणिकता सिद्ध होने पर ही अभ्यार्थी का प्रवेष मान्य होगा अन्यथा कहीं भी गलत तथ्य सिद्ध होने पर प्रवेष निरस्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.