रेलवे यात्रीयो मे नियमित टिकिट जाँच का अभियान शुरू

( 17652 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jun, 18 10:06

रेलवे यात्रीयो मे नियमित टिकिट जाँच  का  अभियान शुरू कोटा जून ।पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बृजेनद्र कुमार के निर्देश पर रेलवे यात्रीयो मे नियमित टिकिट जाँच का अभियान शुरू किया गया है। रेल कर्मचारियों ने पहचान बदलकर आकस्मिक रूप से भोपाल रेलवे मंडल के 12 सदस्यीय टिकिट चैकिंग स्कवायड दल को टिकिट चैकिंग के लिऐ कोटा मंडल भेजा गया हे। जिसने कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश के आदेश पर कोटा मंडल के सभी खण्डो पर सघन जाँच अभियान चलाया । जाँच दल ने रामगंज मंडी स्टेशन पर रेल अफसर ने भोपाल मंडल + कोटा मंडल के
साथ साथ सभी यात्रीयो को टिकिट लेकर यात्रा करना ,गाडीयो व स्टेशनो पर गंदगी नही करने की सलहा दी और अवैध वेन्डरो और बिना टिकिट वाले के खिलाफ कार्यवाही की गई।
यह जानकारी रेल अफसर नन्द किशोर मीणा ने दी । जाँच दल के साथ रेल अफसर नन्द किशोर मीणा थे। मीणा की देख रेख में यह अभियान चलाया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.