पर्यावरण संरक्षण हेतु किया यज्ञ- हवन

( 18785 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jun, 18 14:06

निकली पर्यावरण जागरूकता रैली

पर्यावरण संरक्षण हेतु किया यज्ञ- हवन जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल ने पांच दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के समापन के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता रैली निकाल पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई ।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भारत विकास परिषद भामाशाह के मदन गोपाल वार्ष्णेय ने बताया कि शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रताप नगर थाने के सी. आई. हनुमान सिंह राजपूत ने योग शिविर में अंतिम दिन सभी साधकों को योग निद्रा करवा कर यज्ञ के ब्रम्हा बने एवं पर्यावरण शुद्धिकरण के उद्देश्य से सभी ने मिलकर मंत्रों उच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न किया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के सहायक अभियंता श्री अखिलेश शर्मा ने बताया कि इस योग शिविर में उन्होंने योग के कई आयामों को बारीकी से सीखा है ।
शिविर के आयोजन में योगदानकर्ता के रूप में यशवंत सोमानी, श्रीमती सीता न्याती, ललित सिंघल एल.एन. नाहर आदि ने अपना पूरा योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद भामाशाह के सचिव श्री रमेश जायसवाल, गिरिराज पालीवाल ने किया। जाने-माने पर्यावरणविद श्री मदन गोपाल वार्ष्णेय ने सभी को वर्षा जल संचय करने एवं अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.