स्व. श्यामा कुमारी सेंगर की स्मृति मे विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

( 25010 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jun, 18 10:06

उदयपुर, समिधा संस्थान द्वारा रविवार को सेवा भारती चिकित्सालय मे भूतपूर्व विधायिका और शिक्षाविदï् स्वर्गीय श्यामा कुमारी सेंगर की स्मृति मे विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन सुबह 9 बजे उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी और आरएमजीबी बैंक के चेयरमैन शिव प्रकाश श्रीमाली द्वारा किया जाएगा।

यह विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

शिविर की जानकारी देते हुए सेवा भारती चिकित्सालय के प्रबंध निदेशक यशवन्त पालीवाल ने बताया कि शिविर मे एलोपेथी, आयुर्वेदिक, एक्युपंचर और हौम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. बी.एल. सिरोया, डॉ.वल्लभ पारिख, डॉ. राहूल आमेटा, डॉ. डी.के. शर्मा और डॉ. विमलेश पूरे दिन मरीजों का नि:शुल्क चिकित्सा निदान करेंगे।

इन रोगो का होगा उपचार

समिधा संस्थान के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि शिविर मे उदयपुर शहर के अलावा आस-पास के गांवों से भी आदिवासी और किसान बड़ी संख्या मे रोग निदान हेतू अपना उपचार करायेंगे। शिविर मे स्पोण्डिलाईटिस, परेलाईसिसि, एलर्जिक, जुकाम, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, श्वास संम्बन्धी रोग सहित दन्त रोगो का निदान व उपचार किया जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.