समता आंदोलन समिति का संभाग स्तरीय स्थापना महोत्सव २७ को

( 5070 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 16:05

उदयपुर | समता आंदोलन समिति का उदयपुर संभाग स्तरीय सम्मेलन रविवार २७ मई को अयोजित किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष दुल्हा सिंह चुण्डावत ने बताया कि समता आंदोलन एंक राष्ट्रवादी संगठन है समता आंदोलन समिति पिछले १० वर्षों से १० राज्यों में पदौन्नति में आरंक्षण, जातिगत आरक्षण, जाति निरपेक्ष समाज के निर्माण के लिए आंदोलनरत है। सेवानिवृत आएएस नरेन्द्र कुमार कोठारी जिला अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को होने वाले सम्मेलन में मुख्य अतिथि ले. जनरल एन.के. सिंह जबकि अध्यक्षता सुमति लाल बोहरा करेंगे। मुख्य वक्ता समता आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि समता आंदोलन के राष्ट्रीय महामंत्री रामनिरंजन रोड होंगे। समारोह विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित कम्प्युटर विज्ञान सभागार में रविवार प्रातः १० बजे प्रारम्भ होगा। समारोह में समता आंदोलन द्वारा राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में आरक्षित ५९ सीटों पर उस प्रत्याशी को समर्थन देगा जो कि एस.सी.एस.टी. में क्रिमीलेयर सिद्धांत लागू करायेगा, पदौन्नति में आरक्षण दिलायेगा। आरक्षण पीडितों को मुआवजा दिलायेगा। सीटों का आरक्षण बंद कराकर टिकटों का आरक्षण शुरू करायेगा आदि मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.