किसानों को ऋण से मुक्ति दिलाने के लिए नीतिगत बदलाव कर राहत देने की मांग

( 4087 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 18 14:05

डूंगरपुर। भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसलों का उचित मूल्य दिलाने के साथ ही फसल खराबे का सही जोखिम कवर उपलब्ध करवाने, किसानों को ऋण से मुक्ति दिलाने के लिए नीतिगत बदलाव कर राहत देने की मांग रखी है। किसान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंग, जिलामंत्री गौरीशंकर, मोगजी, नाथू गोकलजी पाटीदार, रतनजी, कोदरलाल, मणीलाल, भवानीशंकर, लालजी, मोहन भाई, गौतम, दिनेश भाई मौजूद थे। ज्ञापन में बताया है कि फसल का उत्पादन लागत मूल्य नहीं मिलने, प्राकृतिक आपदाओं, रोग व कीट से फसलों के खत्म होने पर फसल बीमा के सही क्रियान्वयन के अभाव में जोखिम कवर उपलब्ध नहीं होने से किसान आर्थिक रूप से परेशान है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.