किराए से होने वाली कमाई भी आयकर विभाग की निगाह में

( 3798 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 18 16:05

डूंगरपुर | अब मकान किराए से होने वाली आय को छिपाना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। क्योंकि मकान, जमीन और दुकान किराए से होने वाली कमाई भी आयकर विभाग की निगाह में है।
पिछले दिनों आयकर विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में सामने आया है कि किराए के रूप में मोटी कमाई करने और आयकर विभाग को जानकारी नहीं दे रहे हैं। उसके बाद विभाग ने 2018-19 के आयकर रिटर्न फार्म में इस बार व्यक्तिगत करदाताओं से मकान, दुकान और जमीन से कमाई का पूरा हिसाब देने को कहा है। आयकर रिटर्न में उन्हें किराए के रूप में मकान से कमाई और उस पर स्थानीय निकाय को दिए गए टैक्स की जानकारी भी देनी होगी।
पहले किराए से होने वाली आय के बारे में आयकर रिटर्न फॉर्म आईटीआर-2 में हिसाब लिया जाता था, लेकिन इस बार इसे आईटीआर-1 में भी यह जानकारी देनी पड़ेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.