9 गांव को चंबल भीलवाड़ा पेयजल योजना से पानी दिया जाएगा

( 11130 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 14:05

रावतभाटा |बेगूं की रावड़दा पंचायत के लोगों के लिए खुशखबरी है। क्षेत्र के 5 गांव और 4 मजरों को चंबल भीलवाड़ा पेयजल योजना से पानी दिया जाएगा।
जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव रजतकुमार मिश्रा ने बताया कि बेगूं क्षेत्र की रावड़दा पंचायत के 5 गांव और 4 मजरों को चंबल भीलवाड़ा पेयजल योजना से जोड़कर पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए 7 करोड़ 74 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा आरोली फिल्टर प्लांट से फिल्टर पानी की इन गांवों में आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए जोगणिया माता मंदिर पर उच्च जलाशय बनाया जाएगा। गांवों में जीएलआर बनाए जाएंगे। यह कार्य एक साल में पूरा होगा। इसके लिए विभाग की ओर से शीघ्र ही निविदा जारी की जाएगी
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.