बाइक चोरी की वारदातों मेंं लिप्त बच्चों की गैंग का खुलासा

( 4051 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 14:05

अजमेर| अलवर गेट थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों मेंं लिप्त बच्चों की गैंग का खुलासा किया है। बारह साल से सोलह साल की उम्र के इन बच्चों ने लगातार तीन वारदातों में बाइक चोरी की है। पुलिस ने दो बच्चों को संरक्षण में लेकर पूछताछ की और इनकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद भी की है। थाना प्रभारी हरिपाल सिंह के अनुसार बच्चोंं को संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के आदेश से बाल सुधार गृह भेजा गया है।
मोटर मैकेनिक के पास काम करता है एक बच्चा | पुलिस के अनुसार बाइक चोरी की वारदातों की जांच में पता चला कि इलाके में एक ही मौहल्ले में रहने वाले तीन बच्चे संदिग्ध हैं। रोज नई बाइक पर तीनों घूमते हैं। सूचना पर तफ्तीश की गई तो बाइक चोर बच्चों की गैंग का खुलासा हो गया। हालांकि बाल अपचारियों ने चोरी की गई बाइक बेचने की कोशिश की थी, लेकिन वे नाकाम रहे थे। इनमें से बारह साल का एक बच्चा है, जबकि दो बच्चे 15 से 16 साल के बीच की उम्र के हैं। वारदातों का मुख्य मास्टरमाइंड किशोर मोटर मैकेनिक की दुकान पर काम करता था। उसी ने अन्य बच्चों को साथ में लेकर वारदातें की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.