मोदी आजमगढ़ में रखेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की नींव

( 8509 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 13:05

लखनऊ । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की चौथी सालगिरह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 मई को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने का न्योता दिया। प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ प्रशासन से इस अवसर पर आयोजित समारोह के लिए बंदोबस्त किए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। आजमगढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है। वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस अवसर को भुनाने का प्रयास करेगी। प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने पर अपनी सहमति दे दी है। एक्सप्रेस-वे की आधारशिला 26 या फिर 27 मई का रखी जाएगी। संभावना है कि कार्यक्रम 27 मई को होंगे। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में यूपी एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और आजमगढ़ जिला प्रशासन के बीच कल समारोह स्थल तय किये जाने के बारे में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में कहा गया कि समारोह स्थल के चयन के बाद पीएम कार्यालय को इस बारे में अवगत करा दिया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.