हैदराबाद को 14 रन से हराकर आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम

( 4712 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 13:05

बेंगलुरू । एबी डिविलियर्स (69) और मोईन अली (65) के तूफानी अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में चोटी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखीं। भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम बेंगलुरू ने ‘‘करो या मरो’ के इस मुकाबले में छह विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद हैदराबाद की कड़ी चुनौती को तीन विकेट पर 204 रन पर थाम लिया। बेंगलुरू की 13 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं लेकिन बेंगलुरू को अपना अंतिम मैच जीतना होगा और दूसरी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।प्ले ऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैदराबाद की 13 मैचों में यह चौथी हार थी लेकिन उसका शीर्ष स्थान बना हुआ है। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने मनीष पांडे के साथ अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा लेकिन अंत में लक्ष्य बड़ा रह गया। ओपनर शिखर धवन और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 47 रन की साझेदारी की लेकिन फिर दोनों ओपनर 64 के स्कोर तक पैवेलियन लौट गए। शिखर ने 15 गेंदों पर 18 रन में दो छक्के लगाए। हेल्स ने 24 गेंदों पर 37 रन की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए।विलियम्सन और पांडेय ने फिर जबरदस्त साझेदारी कर हैदराबाद को 18 ओवर में 184 रन तक पहुंचा दिया। मुकाबला अब बेहद रोमांचक हो चला था और बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली की बैचेनी बढ़ने लगी थी। उनकी सारी उम्मीदें आखिरी दो ओवरों पर टिकी हुई थी और उनके गेंदबाजों ने इन ओवरों में अपने कप्तान को निराश नहीं किया। विलियम्सन 42 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए जबकि पांडे 38 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों के सहारे 62 रन बनाकर नाबाद रहे।इससे पहले बेंगलुरू ने एबी डिविलियर्स 69 और मोईन अली 65 के तूफानी अर्धशतकों से छह विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की बेहतरीन साझेदारी की और बेंगलुरू को दो विकेट 38 रन की स्थिति से उबार लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.