टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश करेगी

( 4595 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 13:05

नई दिल्ली । आईपीएल-11 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स अपने तीसरे खिताब की तरफ देख रही है। पर इससे पहले धोनी की नजर अंक तालिका में दूसरे से पहले पायदान पर पहुंचने पर होगी, जिसके लिए वह शुक्रवार को मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उतरेगी। चेन्नई ने पिछले मैच में शीर्ष पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। वहीं तालिका में एक बार फिर अंतिम स्थान पर रहने की शर्मनाक स्थिति का सामना कर रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश करेगी। सुपरकिंग्स 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ पहले ही नाकआउट में जगह बना चुकी है जबकि दिल्ली की टीम इतने ही मैचों में सिर्फ तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है और अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत भी लेती है तो भी उसका अंतिम स्थान पर ही रहना लगभग तय है। दिल्ली की टीम इससे पहले 2011, 2013 और 2014 में भी अंतिम पायदान पर रहने की शर्मनाक स्थिति का सामना कर चुकी है।दूसरी तरफ सुपरकिंग्स इस मैच में जीत के साथ शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी जिससे कि उसे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के दो मौके मिले। दिल्ली के पास 30 अप्रैल को पुणो में सुपरकिंग्स के खिलाफ पुणो में 13 रन की हार का बदला चुकता करने का भी मौका होगा। इस मैच में सुपरकिंग्स की जीत के हीरो शेन वाटसन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे थे। मौजूदा सत्र में डेयरडेविल्स को उसके बड़े नामों ने निराश किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.