फेसबुक ने की भारत में कुछ नए फीचर की शुरुआत

( 4439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 18 13:05

प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने स्टोरी प्रारूप के लिए कुछ नए फीचर की शुरुआत भारत से की है। इन्हें बाकी दुनिया के फेसबुक उपयोक्ताओं के लिए बाद में पेश किया जाएगा।‘‘द वर्ज’ की रपट के अनुसार इन फीचर में वायस पोस्ट व ‘‘स्टोरी आर्काइव’ शामिल है। इसके अनुसार भारत में फेसबुक के लगभग 27 करोड़ उपयोक्ता हैं और उसके ये नई फीचर सबसे पहले भारत में उपलब्ध होंगे। इन्हें बाद में बाकी बाकी दुनिया के उपयोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। फेसबुक यह नए फीचर ऐसे समय में ला रही है जबकि उपयोक्ताओं से जुड़ी जानकारी लीक होने के मामले में उसकी खासी किरकिरी हुई है।नए फीचर में फेसबुक कैमरा ऐप से फोटो व वीडियो सेव करने करने का विकल्प भी है ताकि उपयोक्ता के मोबाइल फोन की ‘‘मेमोरी’ का उपयोग नहीं हो।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.