गिट्स के ३ विद्यार्थियों का कैम्पस इन्टरव्यू

( 5274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 18 09:05

देश की नम्बर १ लॉजिस्टिक कम्पनी टी.सी.आई. में चयन

गिट्स के ३ विद्यार्थियों का कैम्पस इन्टरव्यू गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा देश की नम्बर १ लॉजिस्टिक कम्पनी ट्रान्सपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड में एमबीए के ३ विद्यार्थियों का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर ३.१५ लाख के सालाना पैकेज पर हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि टी.सी.आई.-१९५८ से ट्रान्सपोर्ट के क्षेत्र में १४०० ऑफिस व ६००० से ज्यादा कर्मचारियों के साथ भारत में अपनी सेवाएं दे रहा हैं। जोवनमैन वन ट्रक के थीम पर कार्य कर रहा हैं। कम्पनी के हैड ऑफिस से आये असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेन्ट श्रीमान् अमिताभ मुखर्जी, मनीश जैन (नेषनल हेड एवं सेल्स मार्केटिंग) ने प्रजेन्टेषन के माध्यम से कम्पनी की जॉब प्रोफाइल एवं कम्पनी की उपलब्धियों के बारे विद्यार्थियों को अवगत कराया। उसके पष्चात सभी विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा लिया, इसके बाद ग्रुप डिस्कषन और पर्सनल इन्टरव्यू के माध्यम से एमबीए के ३ विद्यार्थी का -रूचित शाह, चन्द्रपाल सिंह, निखिल गौरव जैन काचयन मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर ३.१५ लाख के सालाना पैकेज पर किया।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने चयनित विद्यार्थियों के सवर्णिम भविश्य की कामना की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.