बागोर की हवेली में ’’बाल नाट्य कार्यशाला‘‘ १९ मई से

( 3609 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 18 09:05

उदयपुर| बालकों में निहित कला प्रतिभा को मुखरित करने तथा ग्रीष्मावकाश के रचनात्मक सदुपयोग के उद्देश्य से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा मुख्यालय बागोर की हवेली में ’’बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन १९ मई से २ जून तक किया जायेगा।
केन्द्र निदेशक श्री फुरकान ख्ाान ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बालकों को रचनात्मक प्रवृत्तियों की ओर मुखरित करने तथा उनमें छुपी कलात्मक प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के लिये मंच प्रदान करने के लिये केन्द्र द्वारा १९ मई से बागोर की हवेली में ७ से १७ वर्ष की आयु के बालकों के लिये नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में गाजियाबाद के वरिष्ठ रंगकर्मी तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक श्री सुशील शर्मा तथा जयपुर की रंगकर्मी अनिता प्रधान द्वारा बालकों को नाट्य शास्त्र की विभिन्न विधाओं अभिनय, मेक अप, गायन, नर्तन आदि का ज्ञान करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान दो नाट्य कृतियां तैयार की जावेंगी जिनका प्रदर्शन कार्यशाला के समापन अवसर पर किया जायेगा। केन्द्र निदेशक श्री खान ने बताया कि कार्यशाला में प्रवेश के इच्छुक बच्चे निर्धारित फार्म केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ आधार पर किया जायेगा।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.