धार्मिक ज्ञान, डांस, जुम्बा, कुकिंग में आया निखार

( 7203 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 18 09:05

धार्मिक ज्ञान, डांस, जुम्बा, कुकिंग में आया निखार उदयपुर | श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर ‘निखान-2018’ में शिविरार्थियों के धार्मिक ज्ञान, डांस, जुम्बा व कुकिंग में निखार आया है। संस्थान संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि प्रतिदिन प्रार्थना से शुरू करते हुए धार्मिक ज्ञान दिया जा रहा है। प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने शिविरार्थियों को 14 स्वप्न, 16 सतियां एवं अष्ठ मंगल की जानकारी दी एवं व्यक्तित्व निखार के गुर सिखाएं। शिविर संयोजिका सुमन डामर ने बताया कि इन्सिट्ट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेन्ट की चीफ सेफ देवेन्द्र यादव एवं टीम ने शिविरार्थियों को बेक्ड वेजीटेबल, नवरत्न कोरमा, मलाई कॉफ्ता, शाही पनीर, मिक्स वेज आदि बनाना सिखाया। संयोजिका अनिता सिंघवी ने बताया कि बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट कार्यशाला में मोनिका बोल्या ने पुराने वस्त्रों की नई डिजाइनर डे्रस बनाना सखिया। कोरियोग्राफर प्रियांशु एवं राहुल हर्ष डांस का प्रशिक्षण दे रहे है। रणजीत सोलंकी जुम्बा का प्रशिक्षण दे रहे है। मंगलाचरण सुशीला मेहता, मोनिका वस्तावत, सुमन डामर, प्रमीला दलाल द्वारा किया गया वहीं संचालन उर्मिला नागौरी द्वारा किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.