इराक में हुआ पहला संसदीय चुनाव

( 4885 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 18 16:05

इराक में 12 मई को हुए संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी के शिया प्रतिद्वंद्वियों को बड़ी बढ़त मिली है। बीबीसी ने चुनाव अधिकारियों के हवाले से बताया, अधिकतर मतों की गणना हो गई है और शिया मौलवी मुक्तदा अल-सद्र के नेतृत्व वाला गठबंधन आगे है।निर्वाचन आयोग का कहना है कि अल अबादी का शासकीय गठबंधन तीसरे स्थान पर है। देश में 2017 में इस्लामिक स्टेट पर जीत के बाद से शनिवार को पहली बार देश में चुनाव हुए। चुनाव के अंतिम नतीजों की घोषणा शाम को की जाएगी। रविवार को हुए चुनाव का मतदान प्रतिशत 44.5 फीसदी था, जो पिछले चुनाव की तुलना में काफी कम है।इराक के लोगों ने बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को वोट किया, जिनमें बड़ी संख्या में शिया और सुन्नी हैं। मतदान के शुरुआती नतीजों में ही अल-सदर के गठबंधन को बढ़त दिखाई गई थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.