डी.पी.सी. चयन सूची संशोधित करने की मांग

( 8413 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 18 13:05

उदयपुर- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर के नेतृत्व में शिक्षा उपनिदेशक माध्यमिक से भेंट कर तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी अध्यापकों की चयन सूची को संशोधित करने की मांग की, क्योंकि इस सूची में कई सिनियर अध्यापको का नाम न होकर जुनियर अध्यापको का नाम सम्मिलित कर लिया गये है, साथ ही इस सूची में पूर्व में पदौन्नत हो चुके अध्यापकों के नाम भी जुड गये है।
संगठन ने चयन सूची से वंचित अध्यापकों से परिवेदना लेकर उनके निस्तारण करने की मांग की है साथ ही चयन सूची में चयनित आशार्थियों के लिये सारे रिक्त पद दर्शाये जाये जिससे इच्छित स्थान का चयन कर सके। ६डी के तहत न्यायालय प्रकरणों का समुचित निस्तारण कर नजदीक स्वेच्छिक स्थल पर समायोजन करने, तथा हाल ही होने वाले शिक्षक स्थानान्तरण में पूर्ण निष्पक्षता बरतने की मांग की गई है।
इस अवसर प्रतिनिधि मण्डल ने गुर्जर के अलावा आनन्द त्रिवेदी, नारायण लाल, धनश्याम, अरूणा, बांसवाडा जिलाध्यक्ष, प्रतापगढ जिलाध्यक्ष, दिनेश, विजय श्रीमाली, जगदीश मीणा आदि उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.