तीन दिन में 13 हजार लोगों ने देखी लघुफिल्म ‘आंगन’

( 9233 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 18 11:05

‘आंगन’ में समायी है अमन की अनूठी आस

तीन दिन में 13 हजार लोगों ने देखी लघुफिल्म ‘आंगन’ बांसवाड़ा | अमन-चैन की अनूठी परंपरा को अपने में समाये मां और माही के शहर बांसवाड़ा के युवाओं का सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए अपनी तरह का अनूठा प्रयास रंग ला रहा है, इसका ताजा उदाहरण है शहर के प्रतिभावान युवाओं द्वारा बांसवाड़ा में गत वर्ष हुई अनहोनी घटनाओं के बाद भी सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल के रूप में तैयार की गई लघु फिल्म ‘आंगन’ जिसे मात्र तीन दिन में 13 हजार से अधिक लोगों ने देखा और सराहा है।
सोशल मीडिया पर शहर की कलाकार प्राची उपाध्याय द्वारा 12 मई को रिलीज की गयी इस लघु फिल्म का निर्माण बांसवाड़ा में ही किया गया है और इसमें दो परिवारों के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द्र और भाई चारे का सन्देश दिया गया है। फिल्म की कहानी बांसवाड़ा के नरोत्तम पंड्या ने लिखी है जबकि मुख्य भूमिकाएं बांसवाड़ा की कलाकार प्राची उपाध्याय, मोहित सोनी, निकिता जोशी व यश दोसी ने निभाई है। इसमें बांसवाड़ा की एक चाइल्ड कलाकार कृशा श्रीमाल ने भी भूमिका निभाई है। इस फिल्म का डायरेक्शन त्रपल मेहता व धैर्य मेहता के द्वारा दिया गया और म्यूजिक ऋषि उपाध्याय के द्वारा दिया गया है। लघु फिल्म में जिले के ख्यातनाम रंगकर्मी सतीश आचार्य ने भी भूमिका अदा की है। लघु फिल्म की कहानी और इसमें कलाकारों के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.