“योग शिविर में बेटियों ने मनाया मातृत्व दिवस”

( 11138 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 18 11:05

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की और से धाबाई जी की पूला, गली नंबर 3, कुमावतों का नोहरा, तहसील बड़गांव में आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क योग एवं एक्यूप्रेशर शिविर में मातृत्व दिवस के मौके पर बेटियों ने माताओं का पुजन कर मातृ दिवस मनाया ।
इस अवसर पर शिविर आयोजक श्रीमती माया कुमावत ने बताया की पतंजलि की जिला योग प्रचारिका उदयपुर, अनीता पालीवाल ने पिछले 5 दिनों से योग शिविर लगाकर स्थानीय लोगों को योग एवं एक्यूप्रेशर पद्धति से बीमारियों का निदान बताया एवं योग की विभिन्न कलाओं का अभ्यास कराया जिसमे
विभिन्नय सुक्ष्मि योगिक क्रिया, प्रायाणाम, एक्यूनप्रेशर चिकित्सार एवं प्राकृतिक चिकित्साg पद्धति द्वारा असाध्यि बिमारियों के निदान एवं बचने के उपाय बताये। शिविर के पांचवे दिन वैदिक एवं धार्मिक रिति से यज्ञ में आहुतियों के साथ हवन कर शुद्ध वातावरण में नियमित योग कक्षा स्थाधपित की गयी। इस योग कक्षा में सरस्व ती बहन प्रात:कालिन वेला में नियमित योग करायेंगी। इस अवसर पर स्थागनीय पार्षद का भी सहयोग रहा । शिविर में पारस बहन, लक्ष्मीर प्रजापत, सुमनजी, मीनाजी, कंकू बाई, सीमा, बदामी बाई, प्रीती सुमेरिया आदि ने सहयोग दिया।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.