सोजतिया साइंस एकेडमी में‘ साइंस क्विज ‘सम्पन्न

( 19552 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 18 11:05

सोजतिया साइंस एकेडमी में‘ साइंस क्विज ‘सम्पन्न सोजतिया साइंस एकेडमी में साइंसक्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया । संस्थान के फाउण्डर प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि इस क्विज का उद्देष्य छात्रों को साइंस के प्रतिजागरूक करना है।
संस्थान के निर्देशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि साइंस में जे.ई.ई. और नीट में कॅरियर कैसे बनाया जा सकता है।उन्होंने बताया कि साइंस क्विज में भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान आदि से संबंधित प्रष्न पूछे गए और क्विज दोराउण्ड में आयोजित की गई।
साइंस एकेडमी के सेन्टर मैनेजर शरद जैन सर ने छात्रों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार वितरण किया । विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने क्विज कॉम्पिटिशन में बढ-चढकर हिस्सा लिया।
डॉ. मुकेश श्रीमाली ने बताया कि क्विज कॉम्पिटिशन में अरबाज खान ने प्रथम व रामलाल ने द्वितीय तथा प्रफुल्ल जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.