13वीं दायजी जोधसिंह तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न

( 8589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 18 11:05

 13वीं दायजी जोधसिंह तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न
उदयपुर। राष्ट्रीय तैराक एवं भूतपूर्व विधायक दायजी जोध सिंह चौहान की स्मृती मे आयोजित 13 वी. जूनियर सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार को बी.एन. संस्था के महाराण राज सिंह तरणताल पर प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ तैराको को मैडल प्रदान करने के साथ हुआ। 2 दिवसीय इस तैराकी प्रतियोगिता मे हुई 120 विभिन्न प्रतिस्प्रद्धाओं मे 10 से 17 वर्ष के 4 बालक और 4 बालिका वर्ग मे तैराकों ने 120 स्वर्ण, 120 रजत और 120 कांस्य पदक प्राप्त किये।
जिला तैराकी संघ के अध्यक्षचन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता मे बेस्ट तैराको के रूप मे दिव्य देव सिंह, मौलिक डीगवाल, हर्षवर्धन सिंह, दिनेश गायरी, सूदर्शन सिंह, चिन्मय शर्मा, हर्षित साहू, युग चेलानी, सुहाष जैन, वसुन्धरा चौहान, चित्रांगी दशोरा, हिया व्यास, किर्ति टांक और शोर्य राणावत को समापन समारोह के अतिथि महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, देवस्थान आयुक्त दिनेश कोठारी, आलोक संस्था निदेशक प्रदीप कुमावत, शिक्षा उपनिदेशक शिव गौड़, कृषि मण्डी सचिव बी.एस. जाटव, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष डॉ. प्रिती जैन, भाजपा उपाध्यक्ष चतरसिंह राठौड़, नवलसिंह चुण्डावत एवं समाजसेवी मनीष धर्मावत द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण की और से दिये गये स्वीमिंग कीट प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन मीना शर्मा ने किया।
आयोजन सचिव प्रदीप आमेटा ने बताया कि यह 2 दिवसीय प्रतियोगिता तकनीकी अधिकारी दिलीप सिंह चौहान व सहायक मोतीदास वैष्णव की देख रेख मे सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तैराको का चयन आगामी 18 से 20 मई को शाहपुरा मे होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता और 25 से 27 मई तक सीकर मे होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए किये जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.