ग्रीष्म कालीन शिविर प्रारम्भ

( 13688 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 May, 18 17:05

लोक कलाओं की अन्तरा६ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में दिनांक 10 मई 2018 से ग्री६म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं । संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल अपनी स्थापना से ही ना केवल राजस्थान बल्कि भारत के अन्य प्रांतों कि लोक कलाओं एंव आदिवासी कलाओं के संवर्धन एवं विकास हेतु प्रयत्न८ाील है इसी उद्धे८य को दृष्टीगत रखते हुए भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा प्रति वर्षबच्चों एवं बडो को लोक कलाओं के प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया जाता है। अतः इस व६ार् भी दिनांक 10 मई से एक माह का ग्री६म कालिन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ।
संस्था के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि ग्री६म कालिन प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागीयों को संस्था के कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, लोक गायन एवं पुतली निमार्ण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों को प्रस्तुति परक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनकी प्रस्तुति शिविर के समापन अवसर पर आम जन के सम्मुख की जाएगी, जिससे बच्चों को मंच पर आने में सहजता हो, उन्होने बताया कि इस व६ार् हम नाट्य प्रशिक्षण शिविर भी प्रारम्भ करेगें जिसकी सूचना तिथी तय होने पर दी जाएगी।
उन्होने यह भी बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में 8 व६ार् से अधिक आयु के सभी आयु वर्ग के अभियार्थी भाग ले सकते है तथा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले अभियार्थी कार्यालय समय में आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.