विदेशी मुद्रा भंडार 1.4 अरब डालर की गिरावट

( 9017 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 18 12:05

मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.4 अरब डालर की गिरावट के साथ लगातार तीसरे सप्ताह घटा है। रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चार माई को समाप्त सप्ताह में विदेश मुद्रा भंडार 1.42 अरब डालर घटकर 418.94 अरब डालर रह गया।इससे पहले 27 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 3.21 अरब डालर घटकर 420.37 अरब डालर और 20 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.50 अरब डालर घटकर 423.58 अरब डालर रहा था। विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति भी चार मई को समाप्त सप्ताह में 1.56 अरब डॉलर घटकर 393.71 अरब डालर पर आ गई। इस दौरान स्वर्ण भंडार में 4.9 करोड़ डालर की बढ़त दर्ज की गई और यह 21.66 अरब डालर पर पहुंच गया।
सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार छठे दिन जारी रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रपए की बढ़त के साथ 32,400 रपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो इसका दो सप्ताह का उच्चस्तर है। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सतत खरीदारी से सोने में तेजी आई।औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 330 रपए की बढ़त के साथ 41,000 रपए के स्तर को पार कर 41,100 रपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा शादी-ब्याह के सीजन की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली तथा विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से यहां सोने में तेजी रही। नियंतण्र स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.01 फीसद बढ़कर 1,321.30 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता 100-100 रपए के लाभ से क्रमश: 32,400 और 32,250 रपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 25 अप्रैल के बाद इसका उच्चस्तर है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.