फॅमिली डॉक्टर की तरह फॅमिली लॉयर का जमाना है

( 21010 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 May, 18 11:05

फॅमिली डॉक्टर की तरह फॅमिली लॉयर का जमाना है राजस्थान के प्रतिष्ठित सोजतिया कॉम्पिटिशन क्लासेज एवं राफेल यूनिवर्सिटी के साझे से "लॉ एज कॅरियर " पर सेमिनार हुआ , सेमिनार की अध्यक्ष तारा फेल यूनिवर्सिटी नीमराना के प्रोफेसर अनुराग यादव ने की , उन्होंने विद्यार्थियों को मार्ग दर्शन करते हुआ बताया की लॉ की तरफ देखने का नजरिया आज बदल रहा है , लॉ में भविष्य के लिए अनेक नौकरिया है जिसमे एलपीओ , लिटिगेशन, बिजनेस लॉ , कॉर्पोरेटका उन्सिल , ज्यूडिशरी , सोशल सर्विसेस एवं मीडिया प्रमुख है , आज फॅमिली डॉक्टर की तरह फॅमिली लॉयर का जमाना है,
संस्थान के निदेशक डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया की क्लेट के माध्यम सेदेश के प्रतिष्ठित एनएलयू में प्रवेश पाना संभव है ,सोजतिया द्वारा विगत सालो मे सैकड़ो छात्र एनएलयू में चयन पा चुके है ,
डॉ अनिता सोजतिया ने बताया की आज कक्षा 11वी एवं12 के साथ ही विद्यार्थी क्लेट की तैयारी कर रहे है , जिसमे विद्यार्थी बोर्ड्स की पढ़ाई के साथ ही क्लेट की भी तैयारी करते है
कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ की फैकल्टी भरत कुमार जोशी ने बताया की आज क्लेट के माध्यम से लॉ कॅरियर का प्रमुख विकल्प बन गया है , जिससे विद्यार्थी क्लास 12 वीउत्तीर्ण होते ही 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ में प्रवेश कर लेता है, जिससे एक साल की बचत भी हो है एवं छोटी उम्र में ही निर्धारित कॅरियर मिल सकता है ,
एनएलयू पटियाला की तनीषा खमेसरा ने कहा की क्लेट परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष बोर्ड की परीक्षाओ के बाद मई माह में होता है , इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान , रीजनिंग ,इंग्लिश, लीगल रीजनिंग एवं गणित के प्रश्न पूछे जाते है,सेमिनार को जेसी बिश्वास एवं निलेश पानेरी ने भी सम्बोधित किया

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.