डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में आज होगा पहला कन्वोकेशन

( 27164 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 18 11:05

जोधपुर| डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को पहला कन्वोकेशन कार्यक्रम होगा। इसमें वर्ष 2014 व 2015 बैच के पासआउट पीजी स्टूडेंट्स व 2010 बैच के एमबीबीएस स्टूडेंट्स जिन्होंने एक वर्ष का इंटर्नशिप पूरा किया है, को उपाधि दी जाएगी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय मालवीय ने बताया, कि पहली बार मेडिकल कॉलेज में इस तरह का कन्वोकेशन प्रोग्राम होगा। हाल में हुई कॉलेज कांउसिल की बैठक में तय किया गया था कि स्टूडेंट्स उपाधि समारोह का आयोजन किया जाए, इसके लिए उपाधि लेने वाले स्टूडेंट्स और उपाधि देने वाले डॉक्टर्स के लिए ड्रेस कोड भी रखा है।
इसमें छात्र सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा एवं छात्रा सफेद सलवार सूट व काले जूते पहनकर ऑडिटोरियम में उपस्थित होंगे। प्राचार्य डॉ. मालवीय ने बताया कि सफेद कुर्ता पायजामा, सफेद सलवार सूट के साथ स्टूडेंट लाल रंग का स्टॉल पहनेंगे। वहीं डिग्री देने वाले टीचर ऑफ व्हाइट कलर का बंद गले का जोधपुरी सूट और लेडीज फैकल्टी ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनेंगी। फैकल्टी नीले रंग का स्टॉल पहनेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.