विप्र युग का निर्माता होता है ः संत ज्ञानानंद

( 23486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 18 07:04

भगवान परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा, सम्मान समारोह

विप्र युग का निर्माता होता है ः संत ज्ञानानंद उदयपुर ‘विप्र युग का निर्माता होता हैं, उसे हर युग में स्वयं संस्कारित होकर सभी समाजों को उन्नति व संस्कार के मार्ग पर अग्रसर करना है । ‘ उक्त विचार संत ज्ञानानंद महाराज ( खमनोर ) ने विप्र फाउण्डेशन व सर्व ब्रह्म समाज विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भगवान परशुराम जयन्ती महोत्सव के पांचवें दिन भव्य शोभायात्रा के पश्चात धर्मसभा व सम्मान समारोह में व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि प्रत्येक विप्र कार्यक्र्रम संयोजक राधेश्याम सिखवाल ने बताया कि प्रातः ८ बजे टाउन हॉल से शोभायात्रा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी व प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। शोभायात्रा यहां से बापु बाजार, सुरजपोल, झीणीरेत, मुखर्जी चौक, तेलियो की माता, भडभुजा घाटी, चौखला बाजार, तीज का चौक, देहलीगेट, बापु बाजार होते हुए पुनः टाउन हॉल में आकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई, जहां विप्र समाज के वरिष्ठजनों व विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, इसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन हुआ । शोभायात्रा में सुसज्जित झांकिया, घोडे व वाहन चल रहे थे ।
श्शोभायात्रा में रूण्डेडा गांव के मेनारिया ब्राह्मण का दल शोभायात्रा में परम्परागत गैर नृत्य किया । गांव के दल ने लाठियों, तलवारों के साथ गैर नृत्य किया ।


शोभायात्रा में भगवान श्री परशुराम जी व भारतमाता की झांकी झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में सम्मिलित विप्रजन उत्साह से जय-जयकार करते विप्र एकता के नारे लगाते, मंगलारण मंत्रो का पाठ करते, भजन गाते चल रहे थे । शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर समाजों व विभिन्न संस्थानों ने स्वागत द्वार स्टॉल लगा कर स्वागत किया ।
धर्मसभा में संरक्षक देवीशंकर चौबीसा, देहात जिलाध्यक्ष जगदीश मेनारिया, संयोजक राधेश्याम सिखवाल, प्रदेश महासचिव नरेन्द्र पालीवाल व विभिन्न क्षैत्रों में उपलब्धि प्राप्त करनें वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा गिरिजा व्यास , महाराणा प्रताप कृषि विवि के कुलपति डा. उमाशंकर श्शर्मा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी , प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा व युवा शाखा के प्रदेशाध्यक्ष विकास शर्मा ने सम्मान प्रदान किये ।
धर्मसभा व शोभायात्रा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा गिरिजा व्यास , महाराणा प्रताप कृषि विवि के कुलपति डा. उमाशंकर श्शर्मा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी व प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी, प्रवक्ता विजय प्रकाश विप्लवी, युवा शाखा के प्रदेशाध्यक्ष विकास शर्मा, प्रदेश महासचिव नरेन्द्र पालीवाल, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, यू.आई.टी. अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, मांगीलाल जोशी, दिनेश श्रीमाली, जगदीशराज श्रीमाली, युवजन सभा के अक्षय जोशी, विश्व ब्राह्मण संगठन के भगवान मेनारिया, विप्र फाउण्डेशन (विफा) के जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, विफा के देहात जिलाध्यक्ष जगदीश मेनारिया, लज्जाशंकर नागदा, युवा शाखा के शहर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र मेनारिया, देहात जिलाध्यक्ष भूपेश चौबीसा, पार्षद सिद्धार्थ शर्मा, पूर्व पार्षद गिरीश श्रीमाली, शर्मा, प्रभाष सुखवाल, विफा युवा शाखा के जगदीश पालीवाल, अशोक जोशी, मुकेश जोशी, कैलाश आचार्य,, गोटूलाल पालीवाल, विफा महिला शाखा की कुसुम शर्मा , अर्चना शर्मा, ऋतु दुबे, चन्द्रकान्ता मेनारिया संगीता व्यास, चित्रा मेनारिया, भगवती मेनारिया, सहित सहित विप्र समाज के विप्र जन उपस्थित थे ।

संयोजन विनायक जोशी ने व धन्यवाद ज्ञापन के के शर्मा ने किया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.