एम. ए. हुसैन ने 130 फिट लम्बी वाल पर कुंची से उठाए सामाजिक मुद्दे

( 11166 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 18 14:04

एम. ए. हुसैन ने 130 फिट लम्बी वाल पर   कुंची से उठाए सामाजिक मुद्दे एम. ए. हुसैन ने 130 फिट लम्बी वाल पर कुंची से उठाए सामाजिक मुद्दे
चीरहरण पेंटिंग्स से आसिफा के बलात्कारियों पर किया प्रहार
वर्ल्ड आर्ट डे पर नरेटिव मूवमेंट पांडिचेरी की ओर से पूरे विश्व के ख्यातनाम चित्रकारों को साथ लेकर द वर्ल्ड कंटेम्पररी वेव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में उदयपुर के एम. ए. हुसैन भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए फतहसागर पाल पर मेवाड़ आर्ट गैलरी के पास की करीब 130 फिट लंबी दीवार पर भारतीय संस्कृति, मेवाड़ की गवरी, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने सहित कई मुद्दों को अपनी कुंची से उकेरें। हुसैन ने रविवार सुबह 9 बजे से देर शाम तक फतहसागर की पाल पर मेवाड़ दर्शन दीर्घा के पास 130 फिट लम्बी वाल पर भारत की ग्रामीण संस्कृति, जल बचाओ, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, जीवन मे जोश को दर्शाती पेंटिंग सहित करीब 20 से ज्यादा पेंटिंग्स बनायी। दिन भर पेंटिंग बना रहे हुसैन को देख कर देसी ओर विदेशी पर्यटकों में भी कोतुहल का माहौल रहा। कई लोगो ने हुसैन की मेहनत और उनकी कला की सराहना करते हुए पेंटिंग्स के साथ सेल्फी भी ली। हुसैन ने बताया कि आज देश मे जिस तरह आसिफा के साथ हुए बलात्कार के मुद्दे में पूरा देश जल रहा है उसको भी अपनी चीरहरण पेंटिंग में बनाया है और बताया है कि बालिग ओर नाबालिग कोई भी महफूज नही है और यह घटना बेहद निंदनीय है।हुसैन ने बताया कि इस विश्वस्तरीय आयोजन में पूरे विश्व के 300 जाने - माने चित्रकार अपने- अपने देश मे विभिन्न मुद्दों और थीम पर पेंटिंग्स बनाई । इन सभी पेंटिंग्स के पूरा होने के बाद सभी पेंटिग्स के फोटोग्राफ से नरेटिव मूवमेंट द्वारा बुक प्रकाशित कि जायेगी, जिसे विश्व के प्रसिद्ध आर्ट म्युजियम्स में रखा जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.