अमरनाथ यात्रा 28 जून से

( 11225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 18 13:04

अमरनाथ यात्रा 28 जून से
शिवशक्ति सेवा मंडल बालटाल व पहलगाम मे लगायेगा भंडारे

कोटा (डॉ.प्रभात कुमार सिंघल)भोले भंडारी बाबा अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा 28 जून 2018 से प्रारंभ होने जा रही है , रास्ते मे यात्रियों की सुविधा के लिये शिवशक्ति सेवा मंडल नि:शुल्क भंडारे लगायेगा ।
शिवशक्ति सेवा मंडल हाड़ौती संभाग की प्रधान सुमन क्षृगी व संयोजक दुष्यंत कुमार ने पत्रकारो को बताया कि 28 जून से शुरु होने जा रही पवित्र अमरनाथ यात्रा के रास्ते पहलगाम व बालटाल मे 33 वा विशाल भंडारे व शिविर लगाकर यात्रियो की सेवा करेगा । दुष्यंत कुमार ने बताया कि पहलगाम व बालटाल मे आयोजित होने वाले भंडारो मे प्रतिदिन 2 से 3 हजार भक्तगण प्रसादी ग्रहण करते है , इसमे हाड़ौती मंडल की ओर से भी सहयोग राशि एकत्रित कर भेजी जाती है ।
पिछले वर्ष करीब 8 लाख रुपये की राशि का सहयोग कोटा की ओर से देकर पुण्यलाभ कमाया था, इस बार भी ज्याद से ज्यादा सहयोग देने का प्रयास चल रहा है । यात्रा के लिए दादाबाड़ी स्थित पंजाब नेशनल बैक मे गत 23 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके है जो आगामी आदेश तक चालू रहेगे ।
अमरनाथ यात्रा के लिए हाड़ौती से पहला जत्था 27 जून को स्टेशन से, व दूसरा जत्था रावतभाटा रोड़ स्थित रामधाम सेवा आक्षृम अमर निवास से रवाना होगा । सुमन क्षृगी ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से सभी सुविध़ाए मिलने से युवाओं का अमरनाथ यात्रा के प्रति रुझान बढ़ रहा है । इससे पूर्व यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को मंडल की हाडौती संभाग की बैठक रामधाम सेवा आक्षृम पर सम्पन्न हुई जिसमें अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियो की संख्या बढ़ाने व ज्यादा सुविधा मिलने पर चर्चा हुई ।
इसी तरह शिवशक्ति सेवा मंडल 8 सितंबर से शुरु होने जा रही मनी महेश भोले बाबा हड़सर नजदीक यात्रा गेट हिमाचल की यात्रा के रास्ते मे भी 13 वा विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा, यह यात्रा 17 सितम्बर तक जारी रहेगी । इस अवसर पर टीकमचंद सुरेन्द्र तेली रामेश्वर शर्मा ओम ख़ण्डेलवाल देवराज समेत हाड़ोती से आये सेवादार पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.