बेजुबान पंछियों को गर्मी से बचाने के लिए चलाया ‘पंछी बचाओं, परिंडे लगाओं अभियान‘

( 14210 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 18 13:04

बेजुबान पंछियों को गर्मी से बचाने के लिए चलाया ‘पंछी बचाओं, परिंडे लगाओं अभियान‘ बेजुबान पंछियों को गर्मी से बचाने के लिए चलाया ‘पंछी बचाओं, परिंडे लगाओं अभियान‘
पक्षियों को बचाना सबसे पडा धर्म - प्रो. सारंगदेवोत
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में रविवार को पंछी बचाओं परिण्डे लगाओं अभियान के तहत आगाज कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने परिसर में परीण्डा बांध कर किया। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राओं को परीण्डे में रोज पानी डालने एवं पक्षियों को दाना डालने का संकल्प दिया और कहा कि वे अपने घरो पर पर भी पक्षियों के लिए पानी भर कर रखे। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. कल्याण सिंह शेखावत, प्रो. जीएम मेहता, सहायक कुल सचिव सुभाष बोहरा, डॉ. सरेाज गर्ग, डॉ. वृन्दा शर्मा, डॉ. अमी राठोड, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. ममता कुमावत,, डॉ. रोहित कुमावत, डॉ. ललित श्रीमाली, सहित कार्यकर्ताओ पूरे परिसर में ५१ परीण्डे बांधे।










साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.