अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन गुजरात की धरा ने महापुरूष पैदा किए

( 14092 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 18 12:04

अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन गुजरात की धरा ने महापुरूष पैदा किए - डॉ. शास्त्री
कहानगुरू प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण सम्पन्न
अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन जिला उदयपुर तत्वावधान में मुखर्जी चौक स्थिति चन्द्रप्रभ दिगम्बर जिन चेत्यालय मुमुक्ष मण्डल स्वाध्याय भवन में कहानगुरू प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। मुमुक्षु मण्डल फैडरेशन के शाखा अध्यक्ष सुरेश भोरावत ने बताया कि आध्यमिक सद्पुरूष श्री कानजी स्वामी की १२९वीं जन्म जयन्ती को उपकार दिवस के रूप में धुमधाम से मनाया गया।
जिला फैडरेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाज सेवा सुरेन्द्र टिमरूवा थे। अध्यक्षता जैन युवा फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री थे।
डॉ. शास्त्री ने कहा कि आध्यात्मिक सद्पुरूष श्री कानजी स्वामी ने आत्मा के सही स्वरूप का चित्रण किया। तथा भक्त से भगवान बनने का मार्ग प्रशस्त किया। गुजरात की जमीन ने महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, श्रीमद् राजचन्द्र, सद्पुरूष श्री कानजी स्वामी तथा वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व की जन्मदात्री है।
विशिष्ट अतिथि पंडित राजकुमार जैन दर्शनाचार्य, फैडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. महावीर प्रसाद जैन, संभाग प्रभारी नृपेन्द्र जैन, जिला प्रभारी खेम चन्द जैन दर्शनाचार्य थे। प्रतियोगिता का संयोजन तपीश जैन शास्त्री ने किया।
कौन कौन रहे विजेता
संयोजक तपीश शास्त्री ने बताया कि कहान गुरू प्रतियोगिता में नेमीनाथ जैन कॉलोनी, सेक्टर ३, सेक्टर ५, सेक्टर ११, मुखर्जी चौक, गारियावास, डबोक, केशव नगर इत्यादि स्थानों के प्रतियोगियों ने भाग लिया।
जिसमें बाल वर्ग में तुषार गांधी प्रथम, पायल जैन द्वितीय, आयुषी गांधी तृतीय रहे। महिला वर्ग में सीमा जैन प्रथम, वीणा अखावत द्वितीय, अरूणा जैन तृतीय रही। पुरूष वर्ग में रौनक सिंघवी प्रथम, नितिन भगनोत द्वितीय एवं मथुरा लाल जैन तृतीय रहे।
कार्यक्रम का संचालन तपीश जैन शास्त्री ने किया। इस अवसर पर पंडित ऋषभ शास्त्री, फैडरेशन के निर्मल अखावत, संदीप मेहता, पं. संदीप शास्त्री, पं. गजेन्द्र शास्त्री, पं. निलेश शास्त्री, डॉ. सीमा जैन, प्रतिभा अखावत आदि उपस्थित थे।
कहान गुरू संदेश यात्रा सम्पन्न
चन्द्रप्रभ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कहान गुरू संदेश यात्रा संपूर्ण शहर में निकाली गई। ट्रस्टी महेन्द्र संगावत ने बताया कि सद्पुरूष श्री कानजी स्वामी की १२९वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर निकलने वाली संदेश यात्रा का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल बण्डी एवं सुभाष गदिया के नेतृत्व में किया। संदेश यात्रा का प्रारंभ मुखर्जी चौक से मार्शल चौराहा, लखारा चौक, मण्डी की नाल, भडभुजा घाटी, सिंधी बाजार से होते हुए चन्द्र प्रभ दिगम्बर जिन चेत्यालय में सम्पन्न हुआ।
संदेश यात्रा में सर्व प्रथम कानजी स्वामी की जन्म जयन्ती पर सेजल जैन, निम्बाहेडा के द्वारा भक्तिमय भजन की प्रस्तुति की जा रही थी, तत्पश्चात भंवर ताराचंदोत घौडे की बग्गी में कानजी स्वामी की फोटो लेकर बिराजमान थे। तत्पश्चात् पुरूष सफेद वस्त्र में, तत्पश्चात् शाश्वत धाम की बालिकाएं भक्ति नृत्य के साथ चल रही थी, उसके बाद महिलाएं केसरिया साडी में भक्ति का रसपान कर रही थी जिसमें धन्य धन्य आज घडी, रोम रोम पुलकित हो जाए, ऐसे धन्य कानजी स्वामी इत्यादि भजनों के द्वारा वातावरण को गुंजायमान कर दिया। संदेश यात्रा में करीब १००० पुरूष एवं महिलाओं ने भगीदारी की।
इस अवसर पर जुलुस का संयोजन नृपेन्द्र जैन, निर्मल अखावत, श्रीमती प्रतीभा जैन, चन्दा जैन ने किया।
संदेश यात्रा में हंसमुख गंगावत, दीपचन्द गांधी, हेमेन्द्र गंगावत, नरेन्द्र दलावत, कचरूलाल मेहता, मनोहर भोरावत, नितिन गंगावत, राजकुमार भोरावत, अभय बण्डी, राकेश दोशी, राजमल गोदणोत, भंवर लाल अखावत, चन्दन लाल गंगावत, आदि उपस्थित थे।





साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.