ऑपरेशन की शाम को ही चलाया

( 16441 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 18 07:04

एक साल से नहीं चल पा रहे थे, ऑपरेशन की शाम को ही चलाया

ऑपरेशन की शाम को ही चलाया
उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में ८० वर्षीय बुजुर्ग के घुटने का ऑपरेशन किया गया। इसमें खासियत यह थी कि वे घुटने खराब होने से पिछले एक साल से चल भी नहीं पा रहे थे। उन्हें घुटना बदलने का ऑपरेशन करने की शाम को ही चला दिया गया। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि उदयपुर निवासी राधाकिशन माहेश्वरी (८०) का घुटना खराब होने से वे करीब एक साल से चलने-फिरने में असमर्थ हो गए थे। इनके ऑपरेशन में दिक्कत भी इसलिए थी कि वे डायबिटिज, ब्लड प्रेशर और प्रोस्टेट जैसी बीमारी से भी ग्रसित थे। चलने-फिरने में असमर्थता के कारण उनकी यह बीमारियां भी बढती जा रही थी। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थोस्कॉपिक सर्जन डॉ. सूर्यकांत पुरोहित को दिखाने पर उनका ऑपरेशन प्लान किया गया। डॉ. सूर्यकांत पुरोहित के साथ निश्चेतना विभाग से डॉ. पियूष गर्ग की टीम ने राधाकिशन माहेश्वरी का घुटना प्रत्यारोपण का ऑपरेशन किया। इसमें एडवांस तकनीक से ऑपरेशन किया गया और रोगी को ऑपरेशन के बाद उसी दिन चला दिया गया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.