सेन जयन्ती पर समाज की १३९ प्रतिभायें हुई सम्मानित

( 19991 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 18 07:04

सेन जयन्ती पर समाज की १३९ प्रतिभायें हुई सम्मानित
उदयपुर। सेन समाज विकास संस्था द्वारा संत षिरोमणी सेन जी महाराज की ७१८ वीं जयन्ती आज चित्रकूट नगर स्थित ष्यामनगर में धूमधाम से मनायी गयी। समारोह के मुख्य अतिथि आगरिया के उद्यमी एवं समाज सेवी भायालाल सेन थे।
समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सेन ने समारोह में उपस्थित समाज बन्धुओं को सेन महाराज के उपदेषों को जीवन में उतार कर वासतविक जीवन जीनें की बात कहंी। क्षौर कलाकार मण्डल अध्यक्ष अषोक पालीवाल,नवयुवक संगठन के अध्यक्ष प्रदीप पंवार,समाज के महामंत्री ओमप्रकाष बारबर, नारायणलाल बारबर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राश्ट्रीय हास्य कवि डाडमचन्द डाडम ने हास्य रचनायें सुनाकर सभी को लेाटपोट कर दिया।
सेन ने बताया कि समोराह में उन चुनिन्दा १३९ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्हने खेलकूद, षिक्षा, रक्तदाता एवं भामाषाह के रूप में जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित हुई। समारोह में सेन महिला संगठन की विमला सेन, नर्बदा सेन,गीता सेन, लाली देवी,भगवती देवी,मंजू सेन, राजश्री सेन ने भजनों की प्रस्तुति दी।
आयोजन को सफल बनाने में बालकृश्ण वर्मा, पन्नालाल सेन, सुन्दरलाल सेन, कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र षर्मा, ललित सेन, हेमन्त सेन,ओमप्रकाष सेन, पंकज सेन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.